Which Is The Richest Cricket Board In The World: कौन सा है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड 

Which Is The Richest Cricket Board In The World 

नमस्कार दोस्तों , इस ब्लॉग में हम दुनिया के (Which Is The Richest Cricket Board In The World) टॉप 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के बारे में बात करेंगे । दोस्तों क्रिकेट आज के समय में सबसे जयदा देखे जाने वाला स्पोर्ट्स है । जिसका प्रमुख कारन है क्रिकेट के 20 – 20 प्रारूप जो 2005 से आयोजित किया गया था । जिससे क्रिकेट की लोकप्रियता में 4 चाँद लग गए। जिससे न सिर्फ दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट की लोकप्रियता बड़ी बल्कि सभी देसो के बोर्ड ने जमकर पैसा छापा है । तो चलिए दोस्तों आज हम टॉप 5 देशो के बोर्ड जो सबसे अमिर है उनको जानते है

Top 5 Richest Cricket Board In The World 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)

भारत की बढ़ती हुई  आबादी और वहां क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण, बी. सी. सी. आई. को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के रूप में मान्यता प्राप्त है।
कंपनियां भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़े मैचों को प्रसारित करने के अधिकार हासिल करने के लिए उत्सुक हैं, जो विश्व स्तर पर सबसे अधिक देखी जाने वाली क्रिकेट लीगों में से एक है, क्योंकि भारत की विशाल टेलीविजन दर्शकों की संख्या है, जो लाभदायक प्रसारण अधिकार सौदों की गारंटी देती है।
बी. सी. सी. आई. के लिए, विशेष रूप से  IPL आय का एक बड़ा स्रोत है क्योंकि यह बड़े प्रायोजकों, विज्ञापन बिक्री और टेलीविजन व्यवस्थाओं को आकर्षित करता है।
इसके अलावा,  बी. सी. सी. आई. मेचो की टिकट दर्सको द्वारा खरीदने पर भी BCCI  को मदद मिलती है। और सबसे ज्यादा पैसा BCCI को T20 लीग आईपीएल से कमाता  है । Bcci आईपीएल की टिकट, मीडिया रइट्स, स्पॉन्सर , आदि से जो कामाती है उसका 50% खुद  रखती है और 50% फ्रेंचाइजी को देती है
BCCI NET WORTH 2.25 बिलियन   डॉलर जो इंडिया में 18700 करोड़ है । जो दुनिया का सबसे आमिर क्रिकेट बोर्ड है ।

BCCI NET WORTH $2.25 Billion

2 – ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA)

दोस्तों दूसरे नंबर पे आता है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड । दोस्तों जब 20-20 लीग की सुरूरत नहीं हुए थी तब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देसो के बोर्डो का क्रिकेट जगत में दबदबा मना जाता था । लेकिन 20-20 के शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देश भी भारत से पीछे है जिसका प्रमुख कारन भारत में खेले  जाने आईपीएल T20 लीग है । दोस्तों ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली बिग बैश लीग BBL जिससे ऑस्ट्रेलिया भी अब 1 मोटा पैसा बना रही है ओस्ट्रिलिया क्रिकेट बोर्ड की नेट बर्थ 658 करोड़ है जो Crickbuzz के रिपोर्ट के अनुसार भारत से करीब 28 गुना काम है ।

CA NET WORTH $79 Millon

 

 

3- इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) 

दोस्तों क्रिकेट की शुरुआत करने वाला देश इंग्लैंड मैदानी क्रिकेट और पैसे के मामले में तेज़ी से बाद रहा है । पैसे के मामले में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड तीसरे नम्बर पर आता है । दोस्त ECB की कुल सम्पति 59 मिलियन डॉलर है जो भारतीय पैसे में करीब 488 करोड़ है ।

ECB NET WORTH $59 Millon

4- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)

दोस्तों कमाई के मामले में चौथे नंबर पर आता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB जो अपनी कमाई का मोटा हीस्सा पाकिस्तान में खले जाने वाले T20 लीग PSL से कमाता है । दोस्तों PSL की शुरुआत 2016 से हुई उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी के नेट बर्थ अभी 456 करोड़ रूपये आकी गई है ।

PCB NET WORTH $55 Millon

5 – बंगलदेश क्रिकेट बोर्ड (BCB)

 

दोस्तों बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कमी के मामले में पाचवे स्थान पर है । दोस्तों साल 2011 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पास उतना पैसे भी नहीं हो पता था की वो अपनी राष्ट्रीय टीम को 1 मोटा पैसा दे सके लेकिन 2011 में गठित बंगलादेश प्रीमियर लीग BPL के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आज टॉप 5 की सूचि में है दोस्तों बंगलदेश क्रिकेट बोर्ड की सालाना नेट वर्थ 425 करोड़ रूपये है ।

BCB NET WORTH $51 Million

https://youtu.be/aP1H8RMb9iQ?si=ujMHtxO2KT0ptR3t

Top 10 Richest Cricket Board In The World 

[table id=22 /]

 

Leave a comment

Exit mobile version