Minimum Curing Period Of Concrete Members जाने कितने दिन कंक्रीट में तराई करना जरुरी है ।

Minimum Curing Period Of Concrete Members 

दोस्तों इस पोस्ट में हम Minimum Curing Period Of Concrete Members  यानी की कंक्रीट मेंबर जैसे की slab ,column , footing  बीम CC Road , Rcc Road , में कितने दिनों तक तराई करनी चाहिए जिससे हम हमारे घरो में होने वाले नुकशान से बचा जा सकता है । दोस्तों हम घरो में मजबूती प्रदान करने के लिए अच्छे से अच्छे मटेरियल का उपयोग करते है ताकि हमारे घरो में सालो साल तक मजबूती बनी रहे । लेकिन हमे अगर बिल्डिंग स्ट्रक्चर के कम्पोनेंट्स जैसे बीम कॉलम स्लैब पलस्तर ब्रिक वर्क आदि में कितने दिनों तक तराई करना है ये जान लेंगे तो हमारी बिल्डिंग भी कई साले साल तक मजबूत और टिकाऊ बानी रहेगी । तो चलिए दोस्तों आज हम जानते है की क्या है तराई ( Curing ) और इसे कितने दिनों तक करना चाहिए ।

क्या है तराई ( What  Is  Curing )

दोस्तों कंक्रीट की ढलाई हो जाने के बाद या पलास्टर , ब्रिक वर्क हो जाने के बाद पानी के द्वारा निश्चित समय अंतराल तक पानी की तराई की जाती है जिससे  कंक्रीट , पास्टर , चिनाई , आदि में नमी बनी रहे . दोस्तों सीमेंट में हम जैसे ही पानी मिलते है तो सीमेंट और पानी के बीच हइड्रेस्शन की प्रकिया होती है और हाड्रोजन गैस बाहर निकलती है , जितनी जायदा हाइड्रोजन गैस बाहर निकलेगी सीमेंट में उतनी जयादा मजबूती और कठोरपना आएगा . तो चलाइए दोस्तों जानते है सीमेंट से बने बिल्डिंग मेम्बर्ट में कितने दिनों तक तराई करना आवश्यक है . तो चलिए दोस्तों जानते है क्या है , Minimum Curing Period Of Concrete Members

Curing Period Of Slab

दोस्तों स्लैब की ढलाई हो जाने के बाद स्लैब के चारो कोनो और बीच में छोटी छोटी क्यारिया (Pondes ) बना देना चाहिए और उन क्यारिया में पूरा फुल पानी से भर देना चाइये और जैसे ही पानी ख़तम हो उससे पहले हमे उसमे पानी भर देना चाइये . दोस्तों कंक्रीट की 28  दिनों तक तराई कर देने से कंक्रीट अपनी सामर्थ सक्ति 99% प्राप्त कर लेता है .l लेकिन कुछ ढेकेदार पानी और समय पैसे की बचत के लिए 7 से 10 दिनों तक ही तराई करते है जिससे कंक्रीट अपनी 60 से 70 परसेंट ही स्टेंथ प्राप्त कर पता है दोस्तों हमें 85% से 90% तक  की समर्थ हासिल करने के लिए स्लैब में 21 दिनों तक  तराई करनी चाहिए । 

Curing Period Of Column And Beam And Footing

` दोस्तों 1 बिल्डिंग का सबसे प्रमुख मेंबर कॉलम और बीम होते है इन्ही के माधयम से बिल्डिंग का लोड फुटिंग में ट्रांसफर होता है । अगर बीम और  कॉलम में सही और निश्चित समय के लिए तराई न किया जाये तो पूरी बिल्डिंग ही कमजोर हो जाएगी और एक भूकम के आते ही आपके सपनो का घर ढेर हो जायेगा । दोस्तों जैसे ही हम कॉलम और फुटिंग और बीम की ढलाई कर देते है उसके 24 घंटे बाद कॉलम और फुटिंग  की शटरिंग को निकल देते है और उसको (Gunny Bag ) जुट के बोरे से चारो और से अच्छी  तरह से लपेट देते है उसके बाद हम बाद हमे कम से कम 7 दिनों तक दिन में 3 बार कॉलम में अछि तरह से तराई करना है उसके बाद 14 दिनों तक हमे दिन में 2 बार तराई करना है । जिससे हमारा कंक्रीट मेंबर कम से कम 90% तक स्ट्रेंथ हासिल कर ले ।

 

Curing Period Of Plaster And Brick Work

दोस्तों हमने ये तो जान लिया है की क्या है  Minimum Curing Period Of Concrete Member  अब जान लेते है की हमें किस तरीके से और कितने  तक ब्रिक वर्क और प्लास्टर की तराई करनी चाहिए . ब्रिक वर्क और प्लास्टर हो जाने के बाद हमें 24 घंटे के लिए उसे छोड़ देना चाहिए । उसके बाद हमें पूरी दिवार में अच्छे से तराई करनी चाहिए  दोस्तों तराई , ब्रिक वर्क एंड पलास्टर में दिन में काम से काम 3 बार अच्छी तरह से करना चाहिए । प्लास्टर को पूरब तरह से पकने में 28 दिन का समय लगता है उसके बाद ही आप उसमे किसी भी प्रकार का कलर , पेंटिंग  आदि का काम कर सकते हो । प्लास्टर और ब्रिक वर्क में हमें काम से काम 7 से 14 दिन तक जरूर करना चाहिए । यदि प्लास्टर और ब्रिकवर्क में तराई में कमी की जाये तो बाद में हमें दीवारों में क्रैक देखने को मिलेंगे जिससे हमारी बिल्डिंग कमजोर और दिवार देखने में भी ख़राब लगती है ।

 What Is The Curing Period Of Rcc Structure As Per Is Code

 

https://youtu.be/PJkGXG3zps8?si=pGIGdPdqFx0k34D4

Leave a comment

Exit mobile version