Ladla Bhai Yojna Mp: बहनो के बाद अब भाइयो की बारी सरकार देगी बेरोजगारों को 8000 रुपए प्रतिमाह। यह से करे आवेदन

Ladla Bhai Yojna Mp:बहनो के बाद अब भाइयो की बारी सरकार देगी बेरोजगारों को 8000 रुपए प्रतिमाह। यह से करे आवेदन .

नमस्कार दोस्तों , इस ब्लॉग पोस्ट में हम मध्यप्रदेश में प्रारम्भ होने वाली  लाडला भाई योजना 2024 के विषय में चर्चा करेंगे । अबेदान दिनाक से लेकर , आबेदन की पात्रता , आवश्यक दस्तावेज , लाभ आदि के विसियो पर चर्चा करेंगे ।

Ladla Bhai Yojna Mp 2024: 

दोस्तों मध्यप्रदेश सरकार की शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारभ्व  की गई Ladli Behen Yojna 2023 की सफलता के बाद , मध्यप्रदेश के बर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहन योजना की तर्ज पर  Ladla Bhai Yojna Mp में शुरुआत करने की घोसना की है ।

लाड़ली बेहेन योजना की शुरुआत 2023 में की गई थी इस योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश की उन विवाहित बहेनो को हर महीने 1250 दिए जायेंगे जो 1961 के बाद और 1 जनवरी 2000 से पहले पैदा हुई हो और अपात्रता की श्रेणी में न आये । लेकिन बहेनो  की हमेशा से मदद करने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान और बर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओ के लिए  Ladla Bhai Yojna Mp 2024 की सुरुआत करने की घोसना की है ।

Ladla Bhai Yojna Scem : क्या है लाडला भाई योजना स्कीम 

महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ सिन्धे द्वारा बढ़ती बेरोजगारी को काम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने लाडला भाई योजना की सुरुआत 2024 में कर दी है , इसी योजना के तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार  के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी Ladla Bhai Yojna Mp में भी घोसना टीकमगढ से कर दी  है।

इस योजना के तहत 12 वी पास अबेदक को 6000 रुपए , डिप्लोमा पास आवेदक को 8000 रुपए व ग्रेजुएशन धारक को 10000 रुपए की राशि प्रदेश सरकार उनके बैंक अकाउंट में हर महीने क़िस्त के रूप में डाल दी जाएगी ।

Ladla Bhai Yojna का मुख्य उद्देश्य

Ladla Bhai Yojna Mp  में  की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाये , ताकि प्रदेश के पढ़े लिखे युवा अपनी आगे की पढाई ,  सरकारी तयारी के लिए अच्छी  कोचिंग , या फिर स्वयं का छोटा मोटा व्यवसाय आरम्भ कर सके और अपनी जीबिका को अचीब तरह से यापन कर सके । आपको बता दे की लाडला भाई योजना की सुरुआत  करने का मुख्या उद्देश्य madhya Pradesh की बहेनो और भाइयो के बीच समानता बानी रहे । और पुरुषो के साथ घर की महिला भी पुरुषो के साथ घर खर्च में अपना योगदान दे सके ।

Ladla Bhai Yojna 2024 Eligibility Criteriya: लाडला है योजना के लिए आवशयक पात्रता 

Mp Ladla Bhai Yojna 2024 की पात्रता के  लिए आवश्यक patrata   

  • लाडला भाई योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले तो वह मध्यप्रदेश का नागरिक हो
  • उसकी आयु 21 वर्ष से लेकर 60 बर्ष के बीच  हो  ।
  • आवेदक के पास ट्रेक्टर को छोड़कर 4 पहिया वाहन न हो ।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की आय 1 लाख प्रतिबर्ष  से जायदा नो हो ।
  • आवेदक या फिर आवेदक के घर पर कोई सरकारी पद पर न हो ।

    Mp Ladla Bhai Yojna Document Requirment: mp लाडला भाई योजना के लिए आवशयक दस्तावेज 

  • समग्र आईडी
  • आधारकार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नम्बर
  • लाइव फोटो
  • आय प्रमाणपत्र
  • मुलनिवाशी प्रमाणपत्र
  • 12 वी , डिप्लोमा , ग्रेजुएशन की मार्कशीट

    Mp Ladla Bhai Yojna Benifits: लाडला भाई योजना के लाभ 

  • इस योजना को सुरु करने के बाद समाज में समानता का सन्देश मिलता है .  लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओ को लाभ मिलता है तथा लाडला भाई योजना के तहत भाइयो को लाभ मिलेगा जिससे घर और प्रदेश की आर्थिक इस्थिति में सुधर होगा और समानता का सन्देश समाज को मिलेगा ।

  • इस के तहत 12 वी पास आवेदक को प्रतिमाह 6000 रुपए डिप्लोमा पास आवेदक को 8000 रुपए प्रतिमाह ग्रेजुएशन धारक को 10000 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा .
  • इस योजना के तहत आवेदक के खाते में लाड़ली बहना योजना के जैसे प्रतिमाहब उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी ।
  • यहाँ योजना विशेषकर छोटे वर्ग के परिवार की लिए चालू की जा रही है जिससे छोटे बर्ग के बच्चे अपनी आगे की पढाई तिल ढँक से कर पाए और और या फिर वो अपना कोई छोटा मोटा धन्दा कर सके और अपनी आर्थिक इस्थिति में सुधार कर सके ।

Mp Ladla Bhai Yojana Online Apply : लाडला भाई योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 

बता दे लाडला भाई योजना के लिए अभी आप आवेदन नहीं कर सकते है क्योकि अभी मध्यप्रदेश के वर्त्तमान मुख्यमंत्री dr. Mohan Yadav ने टीकमगढ से अभी इस योजना की घोसना की है ।abhi इसकी कोई ऑफिसियल डेट जारी नहीं की गई है । लेकिन जल्द ही इसकी डेट मध्यप्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी ।

USE VN TEMPLET

 

Leave a comment

Exit mobile version