Fastag Kyc Update : 31 जनवरी से पहले अपने वाहन के फास्टैग का Kyc जरूर कराये

Fastag kyc Update    दोस्तों NHAI  के नए नियम के  अनुसार 31 जनवरी 2024 se पहले आपको अपने चौपाइयां  वाहन का फास्टैग kyc  जल्दी से अपडेट कराये.। नहीं तो आपको भी टोल टैक्स के लिए घंटो खड़ा रहना पढ़  सकता है ।

 

फास्टैग क्या है

दोस्तों यदि आप फास्टैग क्या  है  नहीं जानते हो  तो  हम बता दे  की पहले टोल नाके पर  वाहनों के टोल टैक्स के लिए घंटो खड़ा  रहना पड़ता था .इसी परेशानी को देखते हुए  नेशनल हाईवे अथॉरिटी  ऑफ़ इंडिया  (NHAI) ने वाहनों मै  फास्टैग की  सुबिधा लायी .

जिसके चलते कुछ ही मिनटों मै टोल टैक्स का ट्रांजेक्शन हो जाता है ।

फास्टैग KYC अपडेट करने का प्रोसेस

  दोस्तों 31 जनवरी 2024 से पहले अपने वाहनों मै लगे  फास्टैग का   KYC जरूर कराl ले. ये सभी के  लिए कम्पलसरी है .आप अपने फास्टैग का KYC ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से  कर सकते है

  फास्टैग KYC  करने का ऑनलाइन तरीका 

इसके लिए आपको https://ihmcl.co.in/fastag-user/     

इस लिंक पर क्लिक करके ihmcl  की वेबसाइट मै जाना होगा इसके बाद  बाद रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर से लॉगिन करे । इसके बाद माय प्रोफइल मै जाकर kyc  सबसेक्शन पर क्लिक करे । इसके बाद जो bhi जानकारी मांगे वो भरे । Id प्रूफ, अड्रेस प्रूफ , फोटो बगैरा उपलोड करे । इसके बाद डिक्लेरेशन पर टिक लगा कर सम्बिट कर दे । अंत मै अपना फास्टैग kyc  अपडेट जरूर चेक करे । 

फास्टैग KYC करने का ऑफलाइन तरीका

फास्टैग का kyc  ऑफलाइन तरीके से करने के लिए आपको उस बैंक मै जाना होगा जिस बैंक मै आपके फास्टैग जुड़ा है । बैंक मै आपको kyc  फॉर्म मिलेगा जिसे पूरी तरह से भर कर id  प्रूफ अड्रेस प्रूफ और एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जमा कर दे । आपको फास्टैग kyc अपडेट कर दिया जाएग । और इससे समन्धित मैसेज भी आपके मोबाइल मै आ जायेगा ।

  फास्टैग KYC करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. गाडी का रजिस्टशन सर्टिफिकेट
  2. ड्राइबिंग लाइसेंस
  3. पैनकार्ड
  4. आधारकार्ड
  5. पासपोर्ट साइज फोटो

 

नोट – दोस्तों फास्टैग का kyc अपडेट 31 जनवरी 2024 से पहले करना होगा । जो केबाइसि के अंतिम तिथि है ।

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now