“Kon Hai Musheer Khan” कोन है मुशीर खान
दोस्तो हाल ही में अंडर 19 वर्ड कप चल रहा है , मुशीर खान ने तहलका मचा रखा है जिसकी चर्चा बड़े बड़े खिलाड़ी भी कर रहे है
Musheer Khan
मुशीर खान दरअसल डोमेस्टिक क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले सरफराज खान के छोटे भाई है , जहा सरफराज खान को टीम इंडिया मैं टेस्ट टीम के लिए चुना गया है , तो वही मुशीर खान अंडर 19 वर्ल्ड कप मैं रिकॉर्ड तोड रहे है
Musheer Khan Career
मुशीर खान का जन्म 27 फरवरी 2005 को मुंबई मैं हुआ , जो अभी मात्र 18 साल के है , मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ड कप के अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 103.17 की स्ट्राइक रेट से और 81 .25 के एवरेज से कुल 325 रन बनाए है ,
Musheer Khan record
मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के खेले गए सुपर 6 मुकाबले मैं न्यूजलैंड के खिलाफ 109 गेंदों मैं 131 रन बना कर अपना दूसरा सतक लगाया इससे पहले मुशीर खान ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला सतक 106 गेंदों मैं 118 रन की पारी खेली थी साथ ही वे 1 ही एडिशन मैं 2 सेंचुरी लगाने के मामले मैं शिखर धवन और बाबर आजम की बराबरी कर ली है । मुशीर खान ने अपना धांसू all राउंड प्रदर्शन दिखाते हुए 4 मैचों में 4 विकेट भी झटके है और अंडर 19 2024 के वर्ड कप मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है।
Musheer Khan IPL 2024
- मुशीर खान ipl 2024 के लिए अनसोल्ड प्लेयर है , जिन्हे ऑक्शन में किसी भी टीम ने नही खरीदा है, लेकिन दोस्तो ipl 2025 Mai मुशीर खान दमदार वापसी करेंगे