What Is The Death Reason of Pankaj Udhas
नहीं रहे मशहूर भारतीय गायक पंकज उधास ? जी हां दोस्तों मशहूर गजल गायक pankaj udhas जी का निधन 26 फ़रवरी 2024 को करीब 11 बजे ब्रिज कैंडी अस्पताल में अपनी अंतिम साँस ली ।
Pankaj Udhas News
दोस्तों Pankaj Udas Death News की पुस्टि उनकी बेटी नायब उधास ने की है । दरअसल pankaj udhas जी कई दिनों से बीमारी से ग्रसित थे । दोस्तों उन्हें कोई बड़ी बीमारी नहीं थी , लेकिन लगातार ख़राब चल रहे स्वस्थ के चलते उन्हें मुंबई के ब्रिजे कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन साँस और मौत की जंग मई पंकज उधास जी 72 बर्ष की उम्र में उनका स्वर्गवास हो गया .
Pankaj Uhas Rip: प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी और कई बड़े नेता, फ़िल्मी जगत ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेदर मोदी ने ट्वीट करके शोक जताया , प्रधानमत्री मोदी जी ने कहा की हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक जताते है । जिनकी गायिका कई तरह की भावनाओ को व्यक्त करती है और जिनकी गजले सीधे आत्मा से बात करती है ।
योगी आदित्य नाथ , नितीश कुमार लालू यादव , फ़िल्मी जगत के सिंगर सोनू निगम मशहूर गायक संकर महादेवन , अभिषेक बच्चन , और कई बड़े फ़िल्मी सितारों ने पंकज उधास जी के निधन पर शोक जताते हुआ कहा की पंकज उधास जी तो दुनिया से चले गए लेकिन उनके द्वारा गायी गजले गीत हमेशा हमारे दिलो में ज़िंदा रहेगी
Pankaj Udhas Age: 72 की उम्र में ले अंतिम साँस
दोस्तों पंकज उधास जी का जनम ( Date Of Birth Pankaj Udhas) 17 मई 1951 जेतपुर गुजरात राज्य में हुआ था । Pankaj Udhas Family
उनके पिताजी का नाम केशु भाई उधास और उनकी माता जी का नाम जितुबेन उधास था। उनकी 2 भाई भी थे । पंकज उधास जी का विवाह 11 फ़रवरी 1982 (Pankaj Udhas Wife ) फरीदा उधास से हुआ । जिसने उन्हें तीन बेटियाँ भी है
Pankaj Udhas Career
दोस्तों पंकज उधास जी को बचपन से गाने का और गजल का शोक था । पंकज उधास जी के पिताजी KeshuBhai Udhas एक किसान के साथ साथ वीणा बादक थे ‘ प्रसिद्ध वीणा बादक अब्दुल करीम खान ने दिलरुबा वीणा बादक पंकज उधास जी को सिखाया था । पंकज उधास जी को बक्कपन से ही संगीत विरासत में मिला था । संगीत में रूचि को देखते हुए उनके पिताजी ने उनका दाखिला राजकोट के संगीत अकादमी में कराया था । और साल 1980 में पंकज उधास जी का पहला एल्बम आहट आया । जिसमे उन्होंने कई हिट गाने दिए चीठी आई है ; न कजरे की धार ‘ चांदी जैसे मन है तेरा सोने जैसे बाल उनके हिट्स गाने दिए ।
Pankaj Udhas NetWorth: 51 रूपये थी पहली कमाई
पंकज उधास जी की पहली कमाई महज 51 रूपये थी । दरअसल पंकज उधास जी ने बच्चपन में अपने भए के साथ भारत चीन के बिच चल रहे युद्ध के दौरान देशभक्ति माहौल में एक क्रायक्रम में गया । गाने के बोल थे ए मेरे बटन के लोगो ‘ और उन्हें इनाम में 51 रूपये मिले थे इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देख आज उनके पास गाडी बंगाल माकन सब कुछ है। बता दे पंकज उधास जी का 3 मंजिला घर मुंबई के पेटर रोड पर है जिसके कीमत करोडो में बताई जा रही हे । पंकज उधास जी को कार कलेक्शन का भी बोहोत शोक भी रहा , इसलिए उनके पास ऑडी , mercedes जैसी बड़ी गाड़िया थी । पंकज उधास जी के नेट वर्थ $100000 एंड $ 1.5 मिलियन (2023) बताई गई है ।
Pankaj Udhas
https://youtu.be/Q6REXsBYa1k?si=bzUkCkkmG_4TFZGx
गजल गायिका के बेताज बादशाह पंकज उधास जी को उनके गाने चिट्ठी आई है के लिए साल 2006 में भारत के चौथे सबसे बड़े पुरुस्कार पद्मश्री सम्मान से भारत के उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी के हाथो से दिया गया था ।