Who is Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan ‘ एक क्रिकेटर है । जिनका जनम महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 27 ऑक्टूबर 1997 को हुआ ‘. Sarfaraz Khan के पिता भी क्रिकेटर थे जिन्होंने मुंबई के लिए रणजी मैच भी खेल चुके थे । लेकिंन देश के लिए खेलने का सपना वह पूरा नहीं कर पाए थे । लेकिन अपने पिता जी का सपना आज सरफराज खान ने पूरा कर दिखाया । सरफराज खान की माता जी ताबुसुम खान एक ग्रहणी है । Who is Sarfaraz Khan in the IPL? – सरफराज खान 2023 मई और 2024 के आईपीएल के मैचों में दिल्ली कैपिटल का हिस्सा होंगे ।
Sarfaraz Khan Biography
सरफराज खान एक दाए हाथ के एक आक्रामक बल्लेबाज है । वह घरेलु क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते है । सरफराज खान ने 2014 और 2016 मई under 19 में प्रतिनिधित्व भी कर चुके है । सरफराज खान एक दये हाथ के लेग ब्रेक बॉलर भी है ।
Sarfaraz Khan Family
सरफराज खान की फेमिली मई माता पिता के अलावा 2 भाई मुशीर खान और मोइन खान भी है । सरफराज खान ने 6 अगस्त 2023 को कश्मीरी लड़की रोमना जहुर से शादी की थी । सरफराज खान के पिता फर्स्ट क्लास के पूर्व क्रिकेटर रह चुके थे लेकिन नेशनल इंडिया टीम के लिए वह खेल नहीं पाए । लेकिन उनके पिता नौसाद खान ने अपने तीनो बेटो को क्रिकेटर बनाने की ठानी और एक बेटा india vs england के बिच चल रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मई आज सरफरज खान इंडिया टीम मै अपनी जगह बनाने मै कामयाब हुए। उनके दूसरे बेटा भाई मुशीर खान ने हाल ही मई हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 मै अपनी जगह बनाई शानदार प्रदर्सन करते हुए 2 सेंचुरी के साथ दूसरे सबसे जायदा रन बनाने वाले खिलाडी रहे ।
Sarfaraz Khan full Name – सरफराज नौसाद खान
Sarfaraz Khan Nike Name – पांडा
Sarfraz Khan Dob – 27 ऑक्टूबर 1997
Sarfaraz Khan Age – 27 saal
Sarfaraz Khan Father – नौसाद खान
Sarfaraz Khan Mother – तबस्सुम खान
Sarfaraz Khan Brother – मुशीर खान और मोइन खान
Sarfaraz Khan Wife – रोमाना जाहुर ( कश्मीरी )
Sarfaraz Khan Coach – नौसाद खान ( सरफराज खान के पिता जी )
Who is Sarfaraz Khan in the IPL?
सरफराज खान का आईपीएल मै डेब्यू 2015 मै हुआ था । जब उनकी उम्र 17 साल थी । और वे जब आईपीएल मै डेब्यू करने वाले सबसे यंग खिलाडी थे । sarfaraj khan ipl नीलामी मै RCB ने 50 लाख रुपये मै ख़रीदा था । सरफराज खान ने अपन पहला मैच CSK के खिलाफ 22 अप्रैल 2015 को खेला और अपने डेब्यू मैच वह कुछ खास नहीं कर पाए और 7 गेंदों में 11 रन ही बना पाए । सरफराज खान ने आईपीएल 2015 के 13 मेचो में 111 रन आईपीएल 2016 के 5 मेचो में 66 रन और आईपीएल 2017 में चोट और ख़राब फिटनेस की वजह से पुरे सीजन बाहर रहना पड़ा । 2018 मई भी rcb ने उन्हें रेटेन किया लेकिन उस सीजन मई भी सरफराज खान ने 6 मेचो मई केवल 51 रन ही बना पाए । और 2019 मई रकब ने उन्हें रिलीज़ कर दिया । 2019 मई सरफराज खान को पंजाब ने 25 लाख मई खरीदा और आईपीएल सीजन 2019 2020 2021 मई कुछ खास नहीं कर पाए और ोाँजब ने भी रिलीज कर दिया 2022 के ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल ने ख़रीदा और उन्होंने 6 मेचो में 91 रन और आईपीएल 2023 के 4 मेचो मई 53 रन ही बना पाए । आईपीएल मई सरफराज खान का कुछ खास प्रदर्शन रहा नहीं अभी तक ।
Sarfaraz Khan Under-19 Career
sarfaraj khan का अंडर-`19 मई डेब्यू 2014 मई हुआ था । सरफराज खान ने under-19 वर्ल्ड कप 2014 में 6 मेचो में 70.33 के औसत से 211 रन बनाये और 2 हाफ सेंचुरी भी लगाई । फिर 2016 के under-19 वर्ल्ड कप मई भी सरफराज खान का चयन हुआ और उन्होंने 5 हाफ सेंचुरी के साथ 71 की औसत से 355 रन बनाये ।
Sarfaraz khan Career Satas
[table id=21 /]
Sarfaraz khan Career Record
- सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2021-2022 के 6 मेचो में 69.54 की औसत से 982 रन बनाये । जिसमे सरफराज खान ने 1 दोहरा सतक सहित 4 सतक 2 अर्धशतक बनाये । जिसमे उन्हें प्लयेर ऑफ़ दी सीरीज से चुना गया ।
- सरफराज खान ने हैरिस सील्ड मेचो में 421 गेंदों में 439 रन बना कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था
- आईपीएल 2015 में 17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले सबसे यंग खिलाडी थे